उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

मनरेगा में नहीं थम रहा फर्जीवाड़ा सरकारी धन का हो रहा बंदरबांट

भ्रष्टाचारियों का रक्षक कौन, जिम्मेदार अधिकारी की संलिप्ता में खेला जा रहा भ्रष्टाचार का खेल

 

संवाददाता रोहित चौहान

 

बस्ती । विकासखंड बनकटी के ग्राम पंचायत बखरिया का मामला है जहां पर मास्टरोल के मुताबिक 40 मजदूर होना चाहिए परन्तु मनरेगा कार्य के अन्तर्गत ग्राम प्रधान द्वारा केवल मजदूर को लेकर काम कराया जा रहा था इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने मीडिया को दिया तो मीडिया टीम ने पहुंचकर जायजा लिया तो वहां पर एक भी मजदूर कार्य करते नहीं मिले सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधान द्वारा जो कि मजदूरो से काम करने की बात बता रहे थे वहा एक भी मजदूर काम करते साइड पर नहीं मिले जब कि उन मजदूरों की आनलाइन हाजिरी फर्जी तरीके से लगाई जा रही थी‌ जब इस तरह की फर्जीवाडा मनरेगा योजना में चलेगा तो गांव का बिकास कैसे होगा ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश ग्राम सभाओं में मनरेगा कार्य में फर्जी मजदूरों कि फर्जी हाजिरी का खेल खेला जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान व सचिव कि मिलीभगत से भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला जा रहा है जहां पर कार्य नहीं किया जा रहा है वहां पर मजदूरों को मनरेगा की उपस्थित पंजिका में उपस्थित दिखा कर अच्छी-खासी‌ रकम ऐंठ ली जाती है कमीशन बाजी का खेल बाखूबी खेला जा रहा है ग्राम पंचायत बखरिया में जो काम करायें जा रहे हैं जो इस प्रकार है पूरनपुर बाहा से अरुंधति खेत तक बंधा मरम्मत कार्य का कार्य चल रहा है मस्टरोल के मुताबिक 40 मनरेगा मजदूर कार्य करने के लिए होने चाहिए लेकिन मीडिया टीम को एक भी मजदूर काम करते नहीं मिले लेकिन वही साइड पर मीडिया टीम को एक भी मजदूर काम करते न मिलने पर मीडिया टीम ने ।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मजदूरो के कार्य करने कि पुष्टि ग्राम प्रधान द्वारा की गयी है जब कि वहीं मनरेगा उपस्थित पंजिका में 40 मजदूरों की संख्या है और इसकी हाजिरी भी लग रही है खंड विकास अधिकारी फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी पर खंड विकास अधिकारी अन्जान है

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button