LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
प्रधान की मिली भगत से पीड़िता की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा
कारवाई को लेकर दर दर की ठोकरें खा रही पीड़िता नहीं हुई कोई कारवाई

रिपोर्ट, स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार पांडेय मोबाइल नंबर 7376 3261 75
मामला खीरी थाना के सैदीपुर हर्रया गांव का है। यहां की निवासनी प्रेमवती ने बताया, मनमोहन, मन्नीलाल, केसवराम नाम के दबंग व्यक्तियों ने प्रधान की मिली भगत से हमारी जमीन पर अवैध कब्जे कर रखा है, जब हम अपनी जमीन पर कूड़ा डालने जाते हैं, तो हमको दबंग मारते पीटने लगते हैं, इसकी शिकायत कई बार थाना में कर चुके हैं मगर कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रधान की मिली भगत से पुलिस से भी सेटलमेंट हो जाता है, और उसको खाली हाथ चौकी से लौटा दिया जाता है, परेशान होकर आज पीड़िता रामवती ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर मौके पर जाकर सही तरीके से जांच करने की गुहार लगाई और उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की अपील की।


Subscribe to my channel


