उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरीशिक्षा

थाना निघासन पुलिस द्वारा “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत छात्रों को किया गया जागरूक

📍रिपोर्ट – स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉ. संजय कुमार पांडेय

📞 मो. 7376326175

दिनांक – 01 नवम्बर 2025

खीरी। पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में थाना निघासन पुलिस द्वारा आज डा. भीमराव अंबेडकर तराई महाविद्यालय एवं एबलान पब्लिक स्कूल में “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये आपराधिक कानूनों के बारे में आमजन विशेषकर युवाओं को जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने नए कानूनों के प्रति अपनी समझ और विचार प्रस्तुत किए।

थाना निघासन पुलिस के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को 01 जुलाई 2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों —

1️⃣ भारतीय न्याय संहिता (BNS),

2️⃣ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), तथा

3️⃣ भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) —

के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को ‘शून्य एफआईआर (Zero FIR)’, ‘E-FIR’, ‘समयबद्ध न्याय’, ‘महिला एवं बाल संरक्षण प्रावधान’, ‘नये अपराधों की परिभाषा’, और ‘फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग’ से जुड़े महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि इन नये कानूनों के लागू होने से न्याय प्रणाली अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं पीड़ित-केंद्रित बन जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इन नये कानूनों की जानकारी समाज में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं ताकि एक जागरूक एवं कानूनसम्मत समाज का निर्माण किया जा सके।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button