उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगर

लौह पुरुष के आदर्शों पर चलकर ही बनेगा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ — सभासद मनोज कुमार यादव

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 

 

*संतकबीरनगर। “ जिले के बखिरा नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद मनोज कुमार यादव वार्ड नंबर 8 बने हुए हैं और समाज की सेवा कर रहे हैं उनके कर्तव्य को देखते हुए जनता ने मन बनाया है कि हमेशा क्षेत्र में सभासद के रूप में जनता देखना चाहती है

एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने हेतु लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दुर्गेश यादव ने देशवासियों प्रदेश वासियों एवं क्षेत्र की समस्त सम्मानित जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।*

*उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता, अखण्डता और अटूट राष्ट्रीय भावना के प्रतीक थे, जिन्होंने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सच्चे अर्थों में अखण्ड भारत की नींव रखी। मनोज यादव सभासद बखिरा वार्ड नंबर 8 जी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पटेल जी के आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र की एकता को सुदृढ़ बनाएं।*ने कहा कि एकता में ही शक्ति निहित है, और जब तक भारत के नागरिक आपसी भाईचारे व सद्भाव की भावना को बनाए रखेंगे, तब तक देश हर क्षेत्र में “श्रेष्ठ भारत” बनने की दिशा में अग्रसर रहेगा।*

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button