उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरीशिक्षा
थाना सिंगाही पुलिस द्वारा NCL जागरूकता अभियान 2.0 का आयोजन, लोगों को नये आपराधिक कानूनों के प्रति किया गया जागरूक

✍️ रिपोर्ट: स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉ. संजय कुमार पांडेय
📞 मोबाइल: 7376326175

दिनांक – 30 अक्टूबर 2025
📍थाना सिंगाही, खीरी
थाना सिंगाही पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
📖 दिनांक 01 जुलाई 2024 से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू किए जा चुके हैं —
1️⃣ भारतीय न्याय संहिता (BNS)
2️⃣ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
3️⃣ भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को इन नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए कानूनों में ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR), E-FIR, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े विशेष प्रावधान, फोरेंसिक तकनीक के उपयोग तथा न्याय प्रक्रिया को पारदर्शी और पीड़ित-केंद्रित बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इन नए कानूनों से न्याय प्रणाली में पारदर्शिता और तेजी आएगी तथा अपराध पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सकेगा।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इन नए कानूनों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़े और एक सुरक्षित एवं कानूनसम्मत समाज का निर्माण हो सके।


Subscribe to my channel


