जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
जिला पुलिस पुंछ की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 29 अक्टूबर 2025ः
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज सिर सय्यद कॉन्वेंट स्कूल, सुरनकोट में जिला पुलिस पुंछ की ओर से एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था – “सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन, दृष्टि और प्रेरणा”।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सरदार पटेल के जीवन, आदर्शों और देश की एकता में उनके योगदान से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में सरदार पटेल के नेतृत्व, दूरदर्शिता और उनके द्वारा देश को एक सूत्र में बांधने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पटेल जी ने स्वतंत्रता के बाद रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत की अखंडता को मजबूत किया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुरनकोट श्री अजाज़ अहमद (JKPS) तथा थाना प्रभारी सुरनकोट इंस्पेक्टर एजाज़ वानी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें देश की एकता, ईमानदारी और देशभक्ति के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

Subscribe to my channel


