अपराधपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
गढ़ीपड़रिया निवासी कुशवाहा परिवार पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी

लोकेशन=ककरहटी।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
*गढ़ीपड़रिया निवासी कुशवाहा परिवार पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी*
गढ़ीपड़रिया निवासी कुशवाहा परिवार जो अपने पुत्र सचिन कुशवाहा,अमित कुशवाहा एवं पत्नी माया के साथ ककरहटी चौकी में आकर रिपोर्ट कि मैं गढ़ीपड़रिया निवासी हूं और किसानी का काम करता हूं दिनांक 26.10.25 की रात मे गाव के सुनील उपाध्याय से वाद विवाद हो गया था उसी बात को लेकर दिनांक 27.10.25 की रात लगभग 09.00 बजे की बात है मैं अपने घर के पास बैठा था तभी मेरा लड़का अमित कुशवाहा आटो लेकर आया तभी सुनील उपाध्याय वहां पर आया और मुझे मेरे लड़के अमित को बुरी बुरी गालिया देने लगा तो मैने गाली देने से मना किया तो वह नहीं माना और पत्थर मेरे आटो में मारने लगा जिससे मेरे आटो का शीसा लाइट वगैरह टूट गई तभी मेरा छोटा लड़का सचिन आ गया जिसने पत्थर मारने से मना किया तो उसे पेट में लात मार दी जिससे वह गिर गया तब मैने बीच बचाव किया तो उसने एक मुक्का मेरे मुह मे मार दिया फिर गाव के मुन्ना कुशवाहा ने आकर बीच बचाव किया तब सुनील उपाध्याय हम सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया मेरे मुह में एवं लड़का के पेट में दर्द हो रहा है फिर हम डर के मारे रिपोर्ट करने नहीं आये थे आज हम रिपोर्ट करने आये हैं।और परिवार वालों का कहना है कि हम दो दिन घर से नहीं निकले अब लेकिन पुलिस सुनील उपाध्यक्ष के ऊपर कार्यवाही नहीं करती तो हमें मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ेगा।

Subscribe to my channel


