जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
मेंढर में काला बन भू-स्खलन पीड़ितों के लिए राहत वितरण जारी
दारुल उलूम क़ासिम नगर की ओर से राहत सामग्री और आर्थिक सहायता वितरित

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
मेंढर, 17 अक्टूबर 2025 —
मेंढर के काला बन क्षेत्र में हुए भू-स्खलन हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राहत कार्य लगातार जारी हैं। दारुल उलूम क़ासिम नगर, मेंढर के तत्वावधान में और मौलाना फ़तह मोहम्मद साहब (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत वल जमाअत, जिला पुंछ) की देखरेख में आज प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 22 टन खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुएं प्रभावित परिवारों को वितरित की जा चुकी हैं। इसके अलावा, 17 व्यक्तियों को ₹12,000-₹12,000 की नकद सहायता प्रदान की गई है।
राहत कार्य के दूसरे चरण में बड़ी संख्या में परिवारों को ₹16,000-₹16,000 की नकद सहायता दी गई।
इस अवसर पर मौलाना फ़तह मोहम्मद साहब ने उन सभी सामाजिक संस्थाओं और संगठनों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने राहत अभियान में सहयोग किया और पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आए।

Subscribe to my channel


