ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानस्वास्थ्य

भिवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा: दो युवकों की मौत एक गंभीर घायल जयपुर रैफर

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी।

शहर के खानपुर गांव चौक के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक जसमीत अपने दो दोस्तों पवन सिंह और अमित के साथ शॉपिंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान खानपुर गांव के चौक के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी वेगनआर को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जसमीत और पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित को गंभीर स्थिति में जयपुर रैफर किया गया।

सूचना मिलते ही भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को जब्त कर लिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जसमीत के बड़े भाई ने बताया कि उसका भाई और उसके दोस्त हर रोज इसी रास्ते से निकलते थे, लेकिन कल रात सामने से आ रही कार चालक की तेज गति और लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खानपुर चौक पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button