जयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार
बैंड बाजा बारात डिज़ाइनर एंड लाइफ़स्टाइल एग्ज़िबिशन – दिवाली एडिशन का हुआ सफल समापन

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित बैंड बाजा बारात डिज़ाइनर एंड लाइफ़स्टाइल एग्ज़िबिशन – दिवाली एडिशन का भव्य समापन हुआ। यह दो दिवसीय एग्ज़िबिशन 11 और 12 अक्टूबर को आयोजित किया गया, जिसका रंगारंग शुभारंभ रघुश्री पोद्दार और सीमा चोपड़ा जी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी मौजूद रहीं।
देशभर से आए लगभग 100 प्रदर्शकों ने अपने शानदार, ट्रेंडी और क्रिएटिव कलेक्शन्स से आगंतुकों का दिल जीता। यहाँ डिज़ाइनर ज्वेलरी, आकर्षक वस्त्र, हैंडमेड आर्टिकल्स, डेकोर आइटम्स, हेयर एक्सेसरीज़, बेडशीट्स और अनेक फैशनेबल एवं लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना और देशभर की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर प्रस्तुत करना रहा। जयपुरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम की संस्थापक प्रीति गोयल ने सभी आगंतुकों, प्रदर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से अपनी टीम — मीनाक्षी जैन, प्रेरणा मंगल, मीना सैनी, अनीता शर्मा, सुनीता कराडिया, निर्मला सोनी, रत्ना जैन गंगवाल — के समर्पित सहयोग को आयोजन की सफलता का आधार बताया।
प्रीति गोयल ने कहा कि “यह प्रदर्शनी सिर्फ शॉपिंग का ज़रिया नहीं, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और नई प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सुंदर प्रयास है।

Subscribe to my channel


