उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसोनभद्र
सोसंवा के नेतृत्व में पटना के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
बाप दादा के जमाने से करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन पर काबिज 200 आदिवासियों को वन विभाग कर रहा परेशान - वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को मिले पट्टा: रोशनलाल - मांगों का ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा गया

ब्यूरो चीफ राम सुदीन, सोनभद्र
सोनभद्र। चतरा ब्लॉक अंतर्गत पटना गांव के सैकड़ों आदिवासियों ने सोमवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि रामलाल यादव को सौंपा गया।प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा कि पटना रेंज के वनाधिकारी और कर्मचारीगण पटना गांव के गंदूडीह टोले में पुश्तैनी जोत कोड कर रहे लगभग 200 परिवार जो डेढ़ सौ बीघा जमीन पर काबिज हैं , उन्हें अचानक वन रेंज पटना के अधिकारी कर्मचारी जबरन रोक रहें हैं जो सरासर गलत है। इन आदिवासियों की जीविका ही यह खेतिहर जमीन है जिसके सहारे दो सौ परिवारों की रोजी रोटी चलती है। पटना गांव का यह मामला अत्यंत गम्भीर बना हुआ है जिसे जिला प्रशासन त्वरित वन समिति बनाकर यह जमीन इन आदिवासियों को पट्टा करे तभी इन आदिवासियों के साथ असली न्याय होगा।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अमरनाथ चेरो ने कहा इन आदिवासियों के खिलाफ वन रेंज पटना के द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही तुरंत बंद हो। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रामलाल यादव ने आंदोलनकारियों का ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों में दीपक गिरी, संदीप जायसवाल,सुदर्शन चेरो,अन्नू खा, सलमान खान, बलवंत यादव , ईश्वर चेरो, सियाराम चेरो, राजू चेरो, रामराज चेरो, जोगेंद्र चेरो, कमलेश चेरो, शांति, सुशीला, पुनिया, मुनिया लालता, पंकज कुमार, नेपाली चेरो समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Subscribe to my channel


