देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में निकली राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा, गायत्री परिवार ने किया दीप यज्ञ और सत्संग प्रवचन का आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी, 12 अक्टूबर 2025 (बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़)।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ आज सुबह हवन के साथ हुआ। यह पवित्र यात्रा हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-3, भिवाड़ी से आरंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घर-घर ज्योति दर्शन के साथ आगे बढ़ी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गणेश जी के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और उसके बाद सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया। प्रवचन में वक्ताओं ने समाज में जागरूकता और नैतिक मूल्यों के पुनर्जागरण पर बल दिया।
गायत्री परिवार प्रवक्ता डी.सी. यादव ने बताया कि “युग ऋषि वेदमूर्ति पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य समाज की हर समस्या का समाधान प्रस्तुत करता है। हमें पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे साधना चाहिए। गायत्री शक्ति वही प्रकाश है जो हमें अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है।”
उन्होंने आगे कहा कि —
जब गायत्री शक्ति अंधेरे से उजाले की ओर ले जाए तो गुरु कहलाती है।
जब पंचगव्य रूपी अमृत देती है तो गौ माता कहलाती है।
जब हमारे पापों का नाश करती है तो गंगा कहलाती है।
जब सद्ज्ञान प्रदान करती है तो गीता कहलाती है।
और जब विवेक रूप में जीवन में उतरती है तो गणेश कहलाती है।
डी.सी. यादव ने जानकारी दी कि जल्द ही बाबा मोहन राम आश्रम स्थित गायत्री मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, हवन, संस्कार, योग और प्राणायाम कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर, मंगलवार सुबह 7:30 बजे, 700 साल पुरानी ज्योति और 2400 तीर्थों का रज एवं जल लेकर यह दिव्य रथ बाबा मोहन राम की परिक्रमा करेगा। इस दौरान सभी गायत्री साधक अखंड गायत्री जाप करते हुए परिक्रमा देंगे।
शाम को सेक्टर-3 में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भाग लेकर अपनी एक-एक बुराई का त्याग किया और सच्चाई की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक रामकिशन मीणा, विकास यादव, ध्रुव शर्मा, मुकेश कुमार, पं. श्रीकांत शर्मा, भूदत्त शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, जी.आर. गुप्ता, ज्योति शर्मा, कुबेर सिंह, सतवीर सिंह, अनिल कुमार शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


