अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

घर में घुसकर मारा पीटाः मुकदमा दर्ज, शिवसेना ने किया दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने देईपार गांव में कथित छेडखानी और शंका को लेकर हुई मारपीट के मामले में रामसुरेश पुत्र हरिराम की तहरीर पर रामनेवास पुत्र रामनरायन, अनेश पुत्र रामनेवास, बुधई पुत्र बनारस यादव, अमन यादव पुत्र झिनकू यादव, अलोक यादव पुत्र रामफेर यादव के विरूद्ध घर में घुसकर, गालिया देने मारपीट पर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में बी.एन.एस. की धारा 191 (2) 115 (2), 352, 351 (2) और 333 की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर में कहा गया है कि गत 6 अक्टूबर को देवी प्रतिमा विर्सजन के दौरान रोडवेज के आसपास मेले में छेडखानी के दौरान देईपार निवासी अनीस पुत्र राम नेवास को अज्ञात लोगों ने बुरी तरह से मारा पीटा, उनके परिजनों को शक हुआ तो दूसरे दिन 7 अक्टूबर को रामनेवास पुत्र रामनरायन आदि ने घर में घुसकर रामसुरेश, कृष्ण गोपाल पुत्रगण हरिराम, रामसुरेश की पत्नी गीता देवी और हरिराम को लाठी डण्डो से बुरी तरह से मारा पीटा। रामसुरेश और कृष्ण गोपाल के सिर में गंभीर चोटें आयी है। शिवसेना के जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने प्रशासन से मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाया जाय।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button