उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
जनपद बस्ती में स्वदेशी मेला का भव्य शुभारम्भ

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती 09 अक्टूबर 2025। सू.वि.
मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोयडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अवसर पर हर जनपद में यू.पी. ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का आयोजन 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का प्रचार-प्रसार करना और दीपावली के अवसर पर आम जनता को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का अवसर प्रदान करना है।
इसी क्रम में जिला उद्योग केंद्र परिसर, कोतवाली के सामने बस्ती में स्वदेशी मेला का उद्घाटन मा. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया। मेले में कपड़े, पूजा सामग्री, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्बल, दरी-चादरें, कृषि उपकरण, नैपकीन, नमकीन, डेयरी उत्पाद सहित दीपावली और धनतेरस के त्योहार में उपयोग होने वाली वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी संबंधित विभागों को उच्च गुणवत्ता वाले स्टॉल लगाने और पर्याप्त मात्रा में सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मा. विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानन्द मिश्रा, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अंकुर वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी, कार्यक्रम संयोजक ब्रह्मदेवा यादव ‘देवा’, सह संयोजक दिव्यांशू दूबे, साथ ही भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर विवेकानन्द मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया। मा. विधान परिषद सदस्य ने विदेशी उत्पादों का परित्याग करने और स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया।
मा. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु 100 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें प्रशिक्षण केंद्र और सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
साथ ही, मंत्री जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे यू.पी. ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रतान नारायण सिंह, सहायक निदेशक रेशम विकास नीतेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुप तिवारी और जिला दुग्ध अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


