अपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पुंछ की बड़ी सफलता – दो साइबर धोखाधड़ी मामलों में ₹1.86 लाख की राशि बरामद

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 07 अक्टूबर 2025:
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए जिला पुलिस पुंछ द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत साइबर पुलिस स्टेशन पुंछ ने दो अलग-अलग साइबर फ्रॉड मामलों में कुल ₹1,86,000 की राशि सफलतापूर्वक बरामद कर शिकायतकर्ताओं को वापस की है।
मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने धोखाधड़ी से संबंधित लेनदेन का पता लगाया और संबंधित बैंकों व ऑनलाइन प्लेटफार्मों के सहयोग से ठगी की गई राशि को रोककर सुरक्षित रूप से शिकायतकर्ताओं को वापस दिलवाया।
यह उपलब्धि जिला पुलिस पुंछ के एसएसपी श्री शफक़त हुसैन (JKPS) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम की मेहनत और सतर्कता का परिणाम है।
जिला पुलिस पुंछ ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन या नजदीकी थाने में सूचना दें।

Subscribe to my channel


