देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

श्री बजरंग धोरा धाम में शरद पूर्णिमा महोत्सव, भक्तों को मिलेगा 421 किलो खीर का प्रसाद

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

 

बीकानेर, 5 अक्टूबर 2025

 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 सोमवार को श्री बजरंग धोरा धाम में शरद पूर्णिमा का भव्य मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर दूर-दराज़ से हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आएंगे। पूर्णिमा की चाँदनी रात में भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि परंपरा के अनुसार रात्रि 12 बजे महाआरती होगी। इसके उपरांत बाबा को 421 किलो खीर का भोग अर्पित कर प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा।

श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने कहा कि बाबा का विशेष श्रृंगार ब्रजमोहन दाधीच द्वारा किया गया है। मंदिर परिसर को ध्वज पताकाओं, रंगीन लाइटों व फरियों से सजाकर भव्य दरबार बनाया गया है। भक्तों को ऐसा प्रतीत होगा मानो धाम साक्षात दिव्य लोक में परिवर्तित हो गया हो।

समिति के सचिव आशीष दाधीच ने जानकारी दी कि इस महोत्सव में बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे तथा शाम 7 बजे सायं आरती के बाद लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भक्तिमय भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।

अनुज दाधीच ने बताया कि भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर रोड पर बड़ी अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यकर्ता दल और पुलिस प्रशासन तैनात रहेगा।

शरद पूर्णिमा की इस पावन बेला पर भक्त चाँदनी रात में बाबा के दरबार में जुटेंगे, जहाँ भक्ति, सजावट और भजन की गूंज पूरे वातावरण को आलोकित करेगी। मेले में श्रद्धालुओं के बीच एकता, उत्साह और उमंग का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।

 सभी मीडियाकर्मी आमंत्रित हैं

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button