LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

अवैध पेट्रोलियम कारोबार का भंडाफोड़, 40 हजार लीटर पेट्रोलियम जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 05 अक्टूबर 2025।

पुलिस थाना नोखा ने अवैध पेट्रोलियम की खरीद-फरोख्त और भंडारण करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 40,000 लीटर अवैध पेट्रोलियम द्रव, दो पिकअप और एक ट्रक टैंकर जब्त किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सान्दू (RPS) के सुपरविजन में तथा वृत्ताधिकारी नोखा श्री हिमांशु शर्मा (RPS) और थानाधिकारी नोखा श्री अरविन्द कुमार पुनि के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोही रोडा, खारा रोड स्थित एक खेत में छापा मारकर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ की खरीद-फरोख्त व भंडारण करते हुए चार व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. शिवराज पुत्र भगवानाराम जाति बिश्नोई, उम्र 32 वर्ष, निवासी जयसिंहदेसर मगरा, थाना पांचू, जिला बीकानेर

2. मोहनराम पुत्र दुकलराम जाति बिश्नोई, उम्र 53 वर्ष, निवासी खारा, थाना पांचू, हाल वार्ड नं. 45, थाना नोखा, जिला बीकानेर

3. अब्बास खां पुत्र सतार खां जाति मुसलमान, उम्र 34 वर्ष, निवासी भुकां भगत सिंह, थाना सिणधरी, जिला बालोतरा

4. रामनिवास पुत्र देवीलाल जाति बिश्नोई, उम्र 27 वर्ष, निवासी माडिया, थाना नोखा, जिला बीकानेर

नोखा पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध पेट्रोलियम और वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध पेट्रोलियम कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button