उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री के गृह जनपद के आरटीओ मे हो गया बड़ा खेल – महेन्द्र श्रीवास्तव

भ्रष्टाचार को लेकर महेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र किया न्यायिक जांच की मांग -गोरखपुर आर.टी.ओ. कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर - महेंद्र श्रीवास्तव

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती -अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी महेंद्र श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोरखपुर आर.टी.ओ. कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की है। महेंद्र श्रीवास्तव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि एक महिला आर.आई. पर लगे आरोपों की जाँच हो रही है जाँच होने तक इनके कोड क़ो सीज करना ही न्याय संगत होगा ।

महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर आर.टी.ओ. कार्यालय में कई अनैतिक कार्य किए गए हैं चेसिस अल्ट्रेशन कर टन को बढ़ाना, इनवेयर फिटनेस और अरुणांचल प्रदेश का एक्सीडेंटल लाइसेंस करने जैसे आरोप निरंतर सामने आते रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इन चारों अधिकारियों – आर.टी.ओ. सोनकर, ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन, आर.आई. गोरखपुर और आर.आई. महाराजगंज को हटाकर किसी बड़ी संस्था को जांच सौंपी जाए, जिससे निष्पक्ष जांच हो सके और दूध का दूध पानी का पानी हो सके । श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि गोरखपुर आर.टी.ओ. कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है और मोटी रकम वसूल कर भारी-भरकम राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला विभागीय है, इसलिए न्यायिक जांच नहीं हो पाएगी, इसलिए इसे किसी बड़ी संस्था को सौंपना आवश्यक है।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button