उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

मृतक बेलहरा स्थित एक इंटर कालेज में अध्यापक के रूप में थे तैनात 

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

 

बस्ती – पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गौर थाना क्षेत्र के अजगैवा जंगल ग्राम पंचायत के नोनहा गांव निवासी जितेन्द्र यादव (35 वर्ष) पुत्र स्व. निरहू यादव बाइक से विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मनौरी ओवरब्रिज पर उनकी बाइक ट्रेलर की चपेट में आ गई। हादसे में मौके पर ही जितेन्द्र यादव की मौत हो गई।बताया जाता है कि मृतक जितेन्द्र यादव की तैनाती बेलहरा स्थित एक इंटर कालेज में अध्यापक के रूप में थी। हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतक शिक्षक के गांव और विद्यालय में शोक की लहर है।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button