उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

श्रीकृष्ण मिशन हास्पिटल की लापरवाही से नन्हे अलख की गयी जान , परिजनों ने कार्यवाही हेतु एसपी को दिया शिकायती पत्र

पूर्व में कई बार अस्पताल पर लग चुका है धन उगाही व लापरवाही का आरोप -जनपद में कई मानक विहीन अस्पताल हैं क्रियाशील , आए दिन ग्रामीण हो रहे उनके शिकार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

       बस्ती संवाददाता – जनपद स्तर पर प्राइवेट सेक्टर में स्थापित प्रतिष्ठित श्रीकृष्ण मिशन अस्पताल की लापरवाही से नन्हें अलख वर्मा की मौत को लेकर नगर थाना के रमवापुर गांव निवासी प्यारे लाल चौधरी पुत्र स्व० रामदीन ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग किया है।

         पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में प्यारे लाल चौधरी ने लिखा है कि उन्होंने विगत माह 05 जून 2025 को अपनी गर्भवती पत्नी अनीता वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ पर आपरेशन द्वारा जुड़वा बच्चे पैदा हुए । आपरेशन के दौरान सर्जन डा० लवकुश पटेल की लापरवाही से नवजात अलख वर्मा के बाएं पैर के जाँघ की हड्डी टूट गयी और हमें बताया गया पैर में मोच आ गया है जिसे सीधा करके बाँध दिया गया है और वह सही हो जायेगा परन्तु सुबह जब एक्सरे हुआ तो उसके बाएं जाँध की हड्डी टूटी मिली । घटना को छिपाने हेतु बच्चे को एनआईसीयू में रख दिया गया व बच्चे को परिजनो से दूर कर दिया गया । परिजनों से दूर होने के कारण नवजात अलख वर्मा को समय – समय पर पोषण पानी नही मिला व आँत सूखने व पोषण के अभाव में नवजात अलख की दिनांक 25 जून 2025 को मौत हो गयी । इस दौरान श्रीकृष्ण मिशन हास्पिटल द्वारा नकद व आयुष्मान कार्ड मिलाकर प्रार्थी से लगभग 7 लाख रुपये की लूट की गयी । पूरे घटना का साक्ष्य व वीडियोग्राफी सौपते हुए शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक बस्ती से मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की माँग प्यारे लाल ने किया है।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button