उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी नहीं रुकी मनरेगा की फर्जी हाजिरी, सिस्टम पर फिर उठे सवाल

बारिश हो या त्योहार, मनरेगा में रोज़ लगती है फर्जी उपस्थिति!" -कमिशनखोरी के आगे सिस्टम बेबस, मनरेगा बना लूट का अड्डा"

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती। जिले में सोमवार सुबह से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद मनरेगा योजनाओं में फर्जी अटेंडेंस लगवाने का खेल थम नहीं रहा। बताया जा रहा है कि कई ग्राम पंचायतों में आज भी काम दर्शाकर मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब बारिश के दिन काम दर्शाया गया हो। इससे पहले भी त्योहारों और अवकाश के दिनों मनरेगा में कार्य दिखाकर मजदूरी निकासी की जा चुकी है।

गांवों में स्थलीय निरीक्षण करने पर स्पष्ट होता है कि अधिकांश स्थानों पर मजदूर नहीं होते, लेकिन उपस्थिति पंजिका में सब कुछ नियमित दर्शाया जाता है। सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों की मिलीभगत से ये खेल चल रहा है, जिनका कमीशन हर निकासी पर तय होता है। सवाल यह उठता है कि क्या मनरेगा अब गरीबों को रोज़गार देने का माध्यम नहीं, बल्कि अफसरों और प्रधानों के लिए लूट का अड्डा बन चुका है?

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button