बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

पशु चिकित्सा सेवा हेतु संचालित मोबाइल वेटरनरी युनिट का जिला कलक्टर श्री यादव ने किया निरीक्षण

पशुपालक पशु चिकित्सा हेतु संचालित मोबाइल वेटरनरी युनिट का ले अधिकतम लाभ- जिला कलक्टर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 22 मई। पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत पशुपालकों के घर तक पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए बालोतरा जिले में संचालित मोबाइल वेटरनरी युनिट का जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने मोबाइल वेटरनरी युनिट के कर्मचारियों से संवाद कर सेवा अवधि के दौरान मुख्यालय पर होने का कारण पूछने पर कर्मचारियों ने वाहन की मरम्मत करवाना बताया। जिस पर जिला कलक्टर श्री यादव ने वाहन को समय पर मरम्मत करवाने के निर्देश दिये, ताकि सेवा अवधि के दौरान पशुपालकों को घर तक पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा सके।

इस दौरान उन्होने 1962 हेल्पलाइन कितनी कुशलता से काम कर रही है, कॉल प्राप्त करने, जानकारी इकट्ठा करने और निकटतम मोबाइल वेटरनरी युनिट को भेजने की प्रक्रिया, वेटनरी डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन मेडिकल डायरेक्शन प्रदान करने की क्षमता, वाहन की स्थिति, वाहन की यांत्रिक स्थिति, स्वच्छता और आवश्यक उपकरणों को ले जाने की क्षमता, उपकरण और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण दौरान बैटरी एवं इनवेटर खराब स्थिति में पाये गये। वाहन संबंधी कागजाद अनुपलब्ध पाये गये। इसके साथ ही स्टॉक रजिस्टर का संधारण नियमानुसार नही किया जाना पाया गया। जिला कलक्टर ने मोबाइल वेटरनरी युनिट के कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पशुधन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी ढंग से और समय पर किसानों के द्वार तक पहुंचें, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने जिले के सभी पश्ुपालको से राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के कल्याण को संचालित मोबाइल वेटरनरी युनिट का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होने कहा कि जिले का कोई भी पशुपालक 1962 सहायता केन्द्र पर कॉल कर निशुल्क पशु चिकित्सा एवं दवाइयों का लाभ ले सकता है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button