देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
पुराना शहर मंडल की प्रथम बैठक एवं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में पुराना शहर मंडल की बैठक बीकानेर पश्चिम विधानसभा प्रभारी ओम जी सारस्वत और सह प्रभारी पूर्व महापौर नारायण जी चोपड़ा तथा बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद जी व्यास भाई साहब के सानिध्य में संजय पैलेस में आयोजित की गई । बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आम सभा को सफल बनाने और संगठनात्मक चर्चा हुई। बैठक में गोकुल जोशी जिला उपाध्यक्ष,मोतीलाल जी हर्ष, संपत जी पारीक, पूर्वउपमहापौर अशोक आचार्य, कैलाश जी पारीक, अनिल आचार्य, कमल आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, प्रदीप उपाध्याय, दुलीचंद सेवग, गिरिराज जोशी, इंद्र कुमार जोशी, ओम सुथार, अनिरुद्ध आचार्य,संजय शर्मा,एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, सरजूनारायण जी पुरोहित, सुनील दत्त चौहा, मुरली दईया, चंदा गहलोत, निशा पारीक, सुमन जोशी कमला जी,अन्नपूर्णा जी, राजकुमारी मारू, कौशल्या सुथार, सरिता पारीक, नीतू आचार्य, कन्हैयालाल पुरोहित, अनादि पारीक, आनंद पुरोहित, अरविंद व्यास, चोरूलाल मारू, राहुल पारीक, निखिल आचार्य,गणेश आचार्य, विजय कुमार मारू इत्यादि कार्यकर्ता सूत्रधार रहे।