उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा

राजकीय महाविद्यालय रूधौली बस्ती में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती-सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों की भीतर की कला प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है साथ ही वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है ।इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत करते हैं ।

उक्त बातें राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मु०नसीर हसन ने कही।

वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथिके द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्रा शकुंतला व प्रेमलता ने सरस्वती वंदना माँ शारदे माँ शारदे इस वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गाकर शकुन्तला व कंचन ने मन मोह लिया

तत्पश्चात् गीत व नृत्य की प्रस्तुति की विद्यार्थियों ने झड़ी लगा दी । सोनम ने भोजपुरी गीत चाँद जइसन चेहरा तुहार गाकर सबको झूमने पर विवश कर दिया । आरंभ है प्रचंड गीत पर सोनम व रीमा की नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित सभी दर्शकों को हृदय में स्थान बना लिया । प्रीती व सोनी ने हे शुभारंभ हो शुभारंभ पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।शकुंतला ने ना कजरे की धार कंचन चाँदनी ने तुम तो ठहरे परदेसी गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । प्रेमलता ने अलि मोहे लागे वृन्दावन नीको पर नृत्य प्रस्तुत कर एक नया रंग भर दिया तो प्रीती के अरे जारे हट नटखट तथा काजल सिंह के द्वारा प्रस्तुत नैनों वाले ने गीत पर नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया । छात्रा आँचल ने घर मोरे परदेसिया तथा काजल व आँचल की संयुक्त प्रस्तुति राधा कृष्ण नृत्य ने कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की अमित कुमार, कमलाकांत, भानु प्रताप आदि छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । अंत में प्रोफेसर राजेश कुमार शर्मा ने सत्यम शिवम सुंदरम का बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी डॉ इफ़्तिख़ार अहमद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छात्र छात्राओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी है सभी बधाई के पात्र हैं ।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद नसीर हसन व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर इफ्तिखार अहमद ने छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद व क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी व समारोहक डॉ शैलजा ने किया । सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापन डॉ0 राजेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर इतिहास विभाग ने किया ।

उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय परिवार के डॉ राजेश कुमार शर्मा, डॉ जगदीश प्रसाद,डॉ देवानंद

वरिष्ठ लिपिक श्री विकास कुमार,महेंद्र सिंह यादव,मनीष सिंह,मोहित कुमार के साथ ही आई टी आई कॉलेज में अनुदेशक श्री विजय कुमार व श्री संतोष कुमार गुप्ता एवं एस जी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक,प्राचार्य व अध्यापक गण,मीडिया कर्मी गण सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा महाविद्यालय के भूतपूर्व व वर्तमान सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति बनी रही ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button