देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

We Are Foundation और JSP Mind Mentor द्वारा महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

We Are Foundation और राइजिंग होप जे एस एस पी माइंड मेंटर के संयुक्त तत्वाधान महिला दिवस के अवसर पर ही. सो. रामपुरिया विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार रखा गया जिसमें डॉक्टर खुशबू सुथार (साइकोलॉजिस्ट) बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया और साथ ही मालिका सप्रा ( इकोनामिक लेक्चर) ने साइबर सिक्योरिटी पर जानकारी दी कि किस प्रकार फ्रॉड से बचा जाए l फाउंडर अर्चना सक्सेना ने बताया कि आज महिला दिवस के उपलक्ष में ये मोटिवेशनल सेमिनार रखा गया इस मोटिवेशनल सेमिनार का उद्देश्य सेक्स एजुकेशन पर शिक्षित करना और साथ ही साइबर सिक्योरिटी पर बच्चों से चर्चा करना कि साइबर क्राइम से किस प्रकार बचा सके जे.एस.पी. माइंड मेंटोर के डायरेक्टर गुलाब जी सोनी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के लिए होने चाहिए ताकि बच्चों को पहले से ही आने वाले खतरों के लिए तैयार किया जा सके स्कूल के प्रिंसिपल अनुराधा जैन ने कहा की इन कार्यक्रमों के द्वारा बच्चे और बच्चियों खुलकर बात कर करना सीख पाते है साथ ही उन्होंने We Are Foundation और जेएसपी माइंड मेंटोर को धन्यवाद किया

इस कार्यक्रम में अर्चना सक्सेना गुलाब सोनी विजय मूंगिया अमित मित्तल मोहिनी शर्मा विजय स्वामी और स्कूल टीचर स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button