अपराधदेवेंद्रनगरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

देवेन्द्रनगर पुलिस ने चोरी के 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार चोरी गई 16 क्विंटल धान की बरामत

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

मो.9111197808

 *देवेन्द्रनगर पुलिस ने चोरी के 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार चोरी गई 16 क्विंटल धान की बरामत*

देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत 13 जनवरी 2025 को, फरियादी जमुनादीन कुशवाहा, निवासी बड़ागाँव ने थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट की, जिसमें बताया गया कि 10 जनवरी 2025 को वे अपने 150 बोरी धान बड़ागाँव स्थित वेयरहाउस में लाए थे। तुलाई न होने पर धान की बोरियों को वेयर हाउस की बाउंड्री के भीतर फर्श पर खराब मौसम को देखते हुए, वे और उनके भतीजे अंकुर कुशवाहा ने धान की बोरियों को त्रिपाल से ढक दिया।और घर चले गए और जब अगले दिन,13 जनवरी 25 को हम दोनों सुबह वेयरहाउस पहुंचे,तो त्रिपाल खुली पड़ी थी और कुछ बोरियाँ गायब थीं, जबकि कुछ बोरियाँ बिखरी पड़ी थीं। गिनती करने पर यह पाया गया कि कुल 40 बोरी धान (16 क्विंटल) गायब थी, जिसका अनुमानित मूल्य ₹36,800 था। इस रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अपराध धारा 331(4), 305 BNS के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

पुलिस अधीक्षक पन्ना, श्री साई कृष्णा एस. थोटा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर को तत्काल प्रभाव से घटना स्थल केआस पास के क्षेत्र के निवासियों से पूछताछ करने और आरोपियों को शीघ्र पकड़े जाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरी. रामहर्ष सोनकर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह और एसडीओपी श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम ने लगातार जांच और पूछताछ के बाद आरोपीगणों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 16 क्विंटल धान (40 बोरी), जिसका मूल्य ₹36,800 है, बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी राजकुमार कुचवधिया (32 वर्ष),शिवा कुचवधिया (20 वर्ष) विकास कुचवधिया (21 वर्ष) अभिषेक कुचवधिया (19 वर्ष) ये चारों निवासी रेस्ट हाउस के पास, कुचवधिया मोहल्ला, बड़ागाँव, के है जबकि

शेख मोहम्मद (55 वर्ष) – निवासी कुँवरपुर, थाना सिमरिया, जिला पन्ना, म.प्र., वर्तमान निवासी बंधा के पास, बड़ागाँव और भूरा उर्फ गुस्ताज मोहम्मद (55 वर्ष) निवासी वार्ड क्र. 5, बंधा के पास, देवेन्द्रनगर बताया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरी. रामहर्ष सोनकर, प्रधान आरक्षक रामकरण प्रजापति, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आदित्य कुशवाहा, बाबूलाल प्रजापति, दिलीप शर्मा, भरत पाण्डेय, रोहित अहिरवार,आशीष बुनकर, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह एवं अंशिका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button