जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गांगाणी तीर्थ में मनाया सेवा भावी भंडारी का जन्मोत्सव
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर 9 जनवरी 025 गांगाणी तीर्थ में मनाया सेवा भावी भंडारी का जन्मोत्सव । धार्मिक आयोजन के साथ गांगाणी तीर्थ में हुआ बहुमान। भंडारी के जन्म दिन निमित्ते गांगाणी तीर्थ के दर्शन वंदन पार्श्वनाथ पूजन तीर्थयात्रा का अनुपम लाभ लिया । चिंतामणी पार्श्व मंडल प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया पारसनाथ गांगाणी के दर्शन वंदन पूजन करने वह अपना जन्मोत्सव धर्ममयी वातावरण मे मनाने को लेकर मंडल अध्यक्ष जवरीचंद भंडारी ने शास्त्री नगर डी 39 निवास स्थान से गांगाणी तीर्थ के दर्शन वंदन व वल्लभ महिला मंडल द्वारा पार्श्व कल्याणक परमात्मा पूजन का लाभ लिया । विनायकिया ने बताया वैसे तो हर कोई अपने-अपने तरीके से राशि खर्च कर जन्मदिवस मनाते हैं लेकिन भंडारी हर वर्ष अपना जन्मोत्सव अलग अलग तीर्थ स्थलों पर मनाकर राशि का सदुपयोग करते हैं तीर्थों पर धार्मिक आयोजन करवाने पर तीर्थ श्रद्धालुओं द्धारा भंडारी की इस अनूठे धर्म कार्यों को लेकर गांगाणी तीर्थ मंडल व अन्य श्रावक श्राविकाओं श्रद्धालुओं ने अनुमोदना करते जवरीचंद संतोष राजीव दीपक संदीप भंडारी परिवार का बधाई शुभकामनाएँ माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।