उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

नेत्रहीन बुजुर्गों की अनसुनी पुकार: कोसांबी सिराथू तहसील के समाधान दिवस पर अधिकारियों की संवेदनहीनता उजागर

जर्नलिस्ट डॉक्टर संजय कुमार पांडे

 

कोसांबी के सिराथू तहसील के समाधान दिवस का है शर्म लगनी चाहिए ऐसे सिस्टम को नेत्रहीन लव कुश मौर्या मौर्या कह रहा है साहब हम अंधे हैं दोनों आंखें खराब हैं सौ परसेंट अंधे हैं हमारे कागज देख लीजिए हमको २ कंबल चाहिए साहब २ लोग कंबल लेने आए हैं जाड़ा में आए है मौर्या जी के साथ उनका एक साथी भी आया था दोनों को कंबल की अति जरूरत थी क्योंकि यह दोनों व्यक्ति अति गरीब थे अधिकारी बोलते है आप दोनों लोग अंधे हैं नेत्रहीन है लव कुश मौर्या बोलता है हां साहब आप कागज देख लीजिए अंधे के कागज हैं अधिकारी बोलता है तो अभी तक आपको मिला ही नहीं कंबल लव कुश मौर्या बोलता है अभी कहां साहब लेने ही नहीं आऐ जाड़ा के मारे हिम्मत ही नही पड़ रही थी एक दूसरे आदमी ने हमको कोट दिया तो पहनते हैं साहब अधिकारी बोला कंबल अब तो बच्चे ही नहीं है अब कंबल आए थे बट गए नेत्रहीन लव कुश मौर्या बोल नहीं साहब मेरे लिए तो जरूर दीजिए दो नहीं तो कम से कम एक कंबल अधिकारी अरे अब होगा तब अभी आएंगे ना तब आपको दिलवाएंगे नेत्रहीन लव कुश मौर्या बोला अरे साहब जाडे ठंडा में बहुत परेशान है यह वीडियो कोसंबी की सिराथू तहसील के समाधान दिवस का है बेचारे जरूरतमंद और नेत्रहीन बुजुर्ग गरीब बड़ी उम्मीद के साथ समाधान दिवस में आऐ थे सोचा था दो कंबल की गुहार लगाएंगे तो मिल जाएगा जब की गरीब नेत्रहीन को एक भी नही मिला कंबल मिल ही जाएगा कुर्सी पर बैठे अधिकारीगण टरकाने वाला जवाब देकर मोबाइल में व्यस्त हो गए कंबल आएंगे तो बाटेंगे कब आएंगे कब बटेंगे कोई नहीं जानता कोट के भीतर स्वेटर और इनर पहने टोपी से कान ढके हाथों में महंगे वाले दास्तानें पैरों में महंगे वाले मोजे महंगे वाले जूते हीटर से ताप रहे इन अफसर में संवेदनशीलता खत्म हो चुकी है अगर जरा भी इंसानियत होती तो हजार पंद्रह सौ रुपए देकर बाजार से दो कंबल मंगवा के दे देते तो हो सकता है शायद उनके घर भोजन न बनता परिवार को भूखा सोना पड़ता श्री रामचरितमानस में श्री गोस्वामी तुलसीदास जी ने बड़े ही मार्मिकता ढंग से चौपाई के माध्यम से समस्त इंसानों को इंसानियत की राह पर चलने के लिए चौपाई के माध्यम से समझाया है कि पर हित सरस धर्म नहिभाई पर पीड़ा सम नहीं अदिमाई मगरअब अधिकारियों का कहना है कि बाप बड़ा ना भैइया और सबसे बड़ा रुपैया क्योंकि कोठी पर कोठी प्लाट पर प्लाट खरीदे जा रहे हैं बैंक बैलेंस का अता पता नहीं कितना है गरीब का इस कदर प्रभावित हैं जय हो उत्तर प्रदेश की 🙏🏻 लव कुश मौर्या और उसके साथी को क्या बिगड़ जाता है इनको दुआएं देते नेत्रहीन लव कुश मौर्य और उनके साथी मगर अब इंसानियत कुछ अधिकारियों के पास बची ही नहीं है सूत्रों के मुताबिक लाखों की सैलरी और ऊपर की कमाई जो आप खुद वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं आप को लिए चलते हैं

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button