अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
गौर ब्लाक में धधक रही मनरेगा भ्रष्टाचार की आग सिर्फ कागजो में हो रही मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति धरातल पर नहीं दिख रहे मजदूर
ग्राम पंचायत सांवडीह में सचिव एवं प्रधान द्वारा मनरेगा में मजदूरों की लगायी जा रही फर्जी हाजरी -प्रधानमंत्री सड़क से पंचायत भवन तक,काशीराम के घर से छट्ठीलाल के घर तक एवं दुखहरन के घर से काली स्थान तक चकबंध निर्माण कार्य
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती संवाददाता – जनपद में लगातार मनरेगा भ्रष्टाचार की खबरें समाचार पत्रों की सुर्खियाँ बन रही हैं परन्तु जिम्मेदारों की संलिप्तता के चलते भ्रष्टाचार पर प्रभावी तरीके से रोक नहीं लग पा रहा है जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिर है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गौर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवडीह में फर्जी मनरेगा मजदूरों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार का सिलसिला जारी है। पंचायत सांवडीह में प्रधानमंत्री सड़क से पंचायत भवन तक चकबंध निर्माण कार्य,दुखहरन के घर से काली स्थान तक चकबंध निर्माण कार्य,काशीराम के घर से छट्ठीलाल के घर तक चकबंध निर्माण कार्य में धरातल पर मजदूरों की उपस्थिति के बिना फर्जी तरीके से 71 श्रमिकों की अटेंडेंस लग रही है।जब सचिव महेंद्र नाथ प्रजापति से बात किया गया तो सचिव द्वारा बताया गया कि बिना कार्य के मास्टर रोल नहीं चलेगा अगर ऐसा हो रहा है तो मास्टर रोल को जीरो किया जाएगा।