अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

चोरी की वारदात का खुलासा दो मोटरसाईकिले बरामद

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

 पुलिस थाना पूगल की प्रभावी कार्यवाही।

चोरी की घटना का खुलासा कर थाना ईलाका की चोरी हुई दो मोटरसाईकिले बरामद ।

नकबजनी के आरोप में दो मुल्जिमानों को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

कार्यवाही का विवरण:- श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रैंज,

बीकानेर एवं श्री कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के नेतृत्व में श्री कैलाश सिंह सान्दू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री अमरजीत चावला आरपीएस वृत्ताधिकारी खाजूवाला के निकट सुपरविजन में श्री पवन कुमार सिंह उनि थानाधिकारी मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 181 दिनांक 28.12.2024 धारा 331 (4), 305 (ए), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर में मुल्जिमान सतपाल पुत्र महावीर जाति नायक उम्र 24 साल निवासी 4 केपीडी, वार्ड नम्बर 4, रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला श्रीगंगानगर तथा नत्थूराम पुत्र देवीलाल जाति नायक उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 5. धानका मौहल्ला, रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्‌तार किया गया। उक्त मुल्जिमानों की गिरफ्तारी व अन्य चोरियों को देस आउट करने में बाबूलाल सउनि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुल्जिमान से प्रकरण हाजा में माल मशरूका मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबरी चेसिस नम्बर MBLHAR058J4E00384 बरंग लाल-काली तथा मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पलेंडर बिना नम्बरी, चेसिस नम्बर MBLHA10ACBHH01913 बरंग काली-सिल्वर मुल्जिमानों से बरामद की गयी। मुल्जिमान से गहनता से अनुसंधान जारी है।

घटना का विवरण- दिनांक 28-12-2024 को परिवादी श्री सत्यवीर पुत्र श्री फूलाराम जाति मेघवाल निवासी हाल 682 आरडी पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17.12.2024 को रात्रि में मेरे घर में खडी की हुई दो मोटरसाइकिलें सतपाल व नथूराम चोरी कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 181/2024 जुर्म धारा 331 (4), 305 (ए), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर तफ्तीश सुपुर्द श्री बाबूलाल सउनि के की गई।

पुलिस कार्यवाहीः- प्रकरण में दर्ज होते ही श्री पवन कुमार सिंह उनि थानाधिकारी मय

बाबूलाल सउनि द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से मुल्जिमानों के जाने का रूट चिह्नित कर सम्भावित स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश देकर मुल्जिमानों को गिरफ्‌तार कर चोरी कर ले गयी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबरी चेसिस नम्बर MBLHAR058J4E00384 बरंग लाल-काली तथा मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पलेंडर बिना नम्बरी, चेसिस नम्बर MBLHA 10ACBHH01913 बरंग काली-सिल्वर बरामद गयी।

तरिका ए वारदातः मुल्जिमान नशा करने के आदी है जो सुनसान मकान / दुकान की दिन

में रैकी करते है तथा रात्रि में वारदात को अंजाम देते है। आरोपीगण वाहन के आप-पास के लोग जाग न जाये इसलिए वाहन को धक्का लगाकर थोड़ी दुर ले जाते है, वहां से मास्टर चाबी से वाहन को स्टार्ट कर अपनी पहचान छुपाने के लिए ऐसा रूट चुनते है जिस पर सीसीटीवी कैमरों / टोल नाके नहीं लगे हो। चोरी किये गये वाहनों को कबाडी में बेच कर खुर्द बुर्द कर देते है।

मुल्जिमानों स्वीकार की गयी अन्य वारदातेंः-

01-465 हैड पीएस छतरगढ पर मोबाईल की दुकान से चोरी

02-465 हैड पीएस छतरगढ़ पर कपडे की दुकान से चोरी

03- सतासर के पास शराब के ठेके से चोरी

04- डण्डी के पास परचून की दुकान से चोरी

05- एलकेडी फांटा के पास छतरगढ़ से परचून की दुकान से चोरी

06- सूरतगढ बाईपास पर स्थित कपडे की दुकान से चोरी

07- सूरतगढ़ से पीलीबंगा की तरफ बडोपल वाली रोड पर स्थित शराब के ठेके से चोरी

08- मीरा चौक पीएस जवाहरनगर के पास कपडे की दुकान से 12000 रूपये चोरी

09- मीरा चौक पीएस जवाहरनगर के पास स्थित कान्हाजी मन्दिर से दान-पात्र तोडकर 15000 रूपये की चोरी

10- श्रीगंगानगर-साधुवाली बाईपास पर खोखा तोडकर एक गैस सिलेण्डर, अण्डों की द्वे व अन्य सामान चोरी

11-03 आरजेडी पीएस छतरगढ से चोरी

12- श्री गंगानगर में पूल वाले बाईपास पर परचून की दुकान से चोरी

गिरफ़्तार सुदा मुलजिमः-

01-सतपाल पुत्र महावीर जाति नायक उम्र 24 साल निवासी 4 केपीडी, वार्ड नम्बर 4. रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला श्रीगंगानगर

02-नत्थूराम पुत्र देवीलाल जाति नायक उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 5, धानका मौहल्ला, रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला श्रीगंगानगर

कार्यवाही में शामिल टीमः-

01. श्री पवन कुमार सिंह उनि थानाधिकारी

02. श्री बाबू लाल सउनि

03. श्री सुरेश कुमार कानि 1539

04. श्री वीरपालसिंह कानि 2206

05. श्री गंगाराम कानि 1778

06. श्री सुरेश कुमार कानि 1231

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button