उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
चिंटू पुरी ने पेश की मानवता की एक और मिशाल
डॉ संजय कुमार पाण्डेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश
चिंटू पुरी ने पेश की मानवता की एक और मिशाल,अभी तक आपने चिंटू पूरी को बेजुबान पशु पक्षियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए तो बखूबी देखा होगा लेकिन चिंटू पुरी ने मानवता की एक और मिसाल पेश कर दी है,दिन हो या रात चिंटू पूरी की समाज सेवा निस्वार्थ भाव से जारी है, आपको बता दें कि पलिया नगर के सिनेमा चौराहा के निकट कर्नल पान भंडार की दुकान के पास एक अज्ञात बुजुर्ग लगभग 12:00 बजे से अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसकी जानकारी कर्नल पान भंडार के स्वामी सुनील नाग ने दी थी, चिंटू पुरी ने बुजुर्ग व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया जहां डॉक्टरों ने उपचार किया शुरू।