देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
हिंदू सनातन एकता यात्रा के समापन पर गुन्नौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा विशाल वाहन काफिले के साथ पहुंचे औरछा
लोकेसन=पन्ना।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
*हिंदू सनातन एकता यात्रा के समापन पर गुन्नौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा विशाल वाहन काफिले के साथ पहुंचे औरछा*
बागेश्वर धाम से श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के आवाहन पर 21. 11.24 से 29.11.24 तक हिन्दू सनातन एकता यात्रा की शुरुआत की जिसमें हजारों की संख्या के साथ इस यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी सम्मिलित होकर हिंदू सनातन एकता को अपना समर्थन दिया साथ ही साथ आम नागरिक से लेकर बड़े VIP लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया इस यात्रा का समापन ओरछा रामराजा सरकार के दरबार में 29.11.24 को होना सुनिश्चित किया इसी क्रम में गुनौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा द्वारा इस यात्रा में सम्मिलित होकर एक संकल्प लिया था कि समापन वाले दिन 111 गाड़ियों के साथ हम रामराजा के दरबार में हिंदू सनातन एकता के समापन में समलित होंगे इसी संकल्प को पूरा करते हुए जन-जन के प्रिय डॉ.राजेश वर्मा द्वारा 200 गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ औरछा प्रस्थान किया और अपनी बात को पूरा करते हुए बागेश्वर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही साथ राम राजा सरकार के दरबार का दर्शन लाभ प्राप्त किया/