उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
सेरेमनी और समारोहों के बारे में दी जानकारी
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
बस्ती। सेरेमनी और समारोह, स्काउट गाइड वर्दी और ध्वज शिष्टाचार की दी जानकारी और ध्वज शिष्टाचार का कराया गया अभ्यास, यह जानकारी देते हुए अरविंद श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने बताया कि बेसिक कोर्स फ़ॉर कमिश्नर, सचिव कोर्स, जिला स्तरीय अधिकारी कोर्स, प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र इलाहाबाद में गतिमान है, सुरेंद्र सिंह यादव ने जिला सचिव के कार्यदायित्व, आवश्यक पंजिका, उषा कुशवाहा ने अवार्ड और बुक्स, जाकिर हुसैन, दिनेश यादव, कमलेश द्विवेदी ने योगदान दिया, जनपद बस्ती से स्काउट आयुक्त हरिराम वंसल, जिला सचिव, लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह, के साथ साथ कब कमिश्नर शुशील सिंह, शालिनी अग्रवाल, ज्योति प्रकाश पाण्डेय, डॉ अखिलेश यादव, चेतना शुक्ला, बीनेश शर्मा, महेश चंद्र राजपूत, शुशील कुमार शर्मा, जोगेंद्र सिंह, प्रिया वर्मा, शिखा मिश्रा, डॉ राघवेंद्र पाण्डेय, डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, भारती श्रीवास्तव, ज्योतिर्मयी पाण्डेय, रश्मि त्रिपाठी, आरती कुलश्रेष्ठ, सीमा, रवि वर्मा, डॉ पूजा मलिक, नन्द किशोर, विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे, तकनीकी सहयोग सूरज कुमार ने दिया।