उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

बस्ती जनपद के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डा० एस०पी० चौधरी और डा० शिवांगी चौधरी ने चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती में अल्ट्रासाउंड विंग का किया भव्य उद्घाटन

जनपद के जाने माने चिकित्सकों में शुमार हैं बाल रोग विशेषज्ञ डा० एस ० पी ० चौधरी

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

      बस्ती – जिला मुख्यालय पर स्थित चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल में आज जनपद के मशहूर चिकित्सक व बाल रोग विशेषज्ञ डा० एस० पी० चौधरी और उनकी पुत्री व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० शिवांगी चौधरी अल्ट्रासाउण्ड विंग का भव्य उद्घाटन किया । हास्पिटल में आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड हेतु अन्यत्र जगह चक्कर लगाने से मुक्ति मिल गयी है । जब बाल रोगों का जिक्र होता है तो एक नाम जरूर चर्चा में आता है वह नाम है डा० एस० पी० चौधरी । रोजमर्रा के भाग दौड़ की जिन्दगी में रोग और रोगी का होना कोई नहीं बात नहीं रह गया है । जनपद स्तर पर महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं में चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती डा० शिवांगी चौधरी की देखरेख में नित नये – नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए महिलाओं को उत्तम सेवाएं दे रहा है । स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० शिवांगी चौधरी ने एमबीबीएस एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ से और एमएस (आब्स0/ गाइनी0) एमएलबी मेडिकल कालेज झांसी से किया है । सर्जरी के क्षेत्र में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी और आईवीएफ में विशेष दक्षता हासिल किया है । जनपद में महिला स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती उत्तम प्रकार की सेवाएं प्रदान का रहा है । महिला सम्बन्धी हर प्रकार के रोगों का इलाज चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती कर रहा है । डा० शिवांगी चौधरी की देखरेख में चाइल्ड केयर सेंटर हास्पिटल बस्ती मीडिया टीम को जानकारी देते हुए डा० शिवांगी चौधरी ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे नार्मल एवं आपरेशन द्वारा डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध है साथ ही साथ निःसंतान दम्पत्तियों इलाज एवं सुख प्राप्त कर सकते हैं । दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी एवं बच्चेदानी की गाँठ का इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है । अस्पताल में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button