उत्तर प्रदेशपीलीभीतब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरीहरदोई

बरेली बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार एवं लिपिक हरिओम सक्सेना के खिलाफ तहसील परिसर से डाकखाना रोड होते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

Advocates of Bareilly Baheri Bar Association protested against Sub Registrar and clerk Hari Om Saxena in front of the Registrar's office from the Tehsil premises via Dakkhana Road

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

बहेड़ी…बरेली बहेड़ी बार एसोसिएशन बहेड़ी के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार एवं लिपिक हरिओम सक्सेना के खिलाफ तहसील परिसर से डाकखाना रोड होते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अभद्र व्यवहार को लेकर लगातार आज 8दिनों से सब रजिस्टर कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हैं और वहेडी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक सब रजिस्टार अनामिका सिंह एवं लिपिक हरिओम सक्सेना का यहां से स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक हम लोग सब रजिस्ट्रार कार्यालय में काम पर नहीं लौटेंगे जिससे सरकार का राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है 8दिन लगातार अधिवक्ताओं को धरने पर बैठने के बावजूद भी आज तक सब रजिस्टर अनामिका सिंह एवं लिपि हरिओम सक्सेना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे पूर्व में लिपिक हरिओम सक्सेना नवाबगंज तहसील में काफी विवादों में चर्चित रह चुके हैं नवाबगंज तहसील की अधिवक्ता भी काफी समय तक हड़ताल पर बैठे थे तब जाकर कहीं लिपिक हरिओम सक्सेना का स्थानांतरण बहेड़ी हुआ था इस महासचिव सूरजपाल गंगवार एडवोकेट केसर कुमार सिंह गौतम लब दिवाकर राजेंद्र मौर्य मोहम्मद अशफाक सलमान अहमद काशिफ आदि सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button