देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

हिंदू सनातन एकता यात्रा में 111 गाड़ी मैं श्रद्धालुओं को लेकर शामिल होंगे गुनौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा

लोकेसन=पन्ना।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

मो.9111197808

*हिंदू सनातन एकता यात्रा में 111 गाड़ी मैं श्रद्धालुओं को लेकर शामिल होंगे गुनौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा*

 जात पात खत्म करने और हिंदू एकता का संकल्प दिलाया

 विश्व में सनातन की अलख जगाने में लगे हिंदू सनातन एकता यात्रा को लेकर पदयात्रा कर रहे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर प.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लगातार पदयात्रा की जा रही हैजिसकी शुरुवात 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से होकर 29 नवंबर को ओरछा में राम राजा सरकार के दर्शन उपरान्त खत्म होगी जिसमें हिन्दू एकता का संकल्प लेकर होगा जिसके समापन अवसर पर देश दुनिया के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं इस पुण्य काम के अवसर में पन्ना जिले के गुनौर विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा और भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम शामिल हुऎ

 यात्रा के दौरान महाराज श्री से चर्चा के बाद विधायक डा राजेश वर्मा ने संकल्प लिया की समापन अवसर पर 111 वाहनों के साथ श्रद्धालुओं को लेकर शामिल होंगे

आज डॉक्टर राजेश वर्मा एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सतानंद गौतम, शिवकुमार त्रिपाठी, गजेंद्र सोनकिया,लोकेंद्र यादव, राजश्री परमार, अजय सिंह परमार, डॉ सौरभ खरे के साथ हिंदू एकता की पदयात्रा में शामिल हुऎ । चर्चा के दौरान महाराज श्री ने कहा कि बड़ी संख्या में पन्ना के श्रद्धालु शामिल होना चाहिए तब डॉक्टर राजेश वर्मा ने 111 वाहनों के साथ समापन अवसर पर शामिल होने का संकल्प लिया और विधायक राजेश वर्मा उनकी तैयारी में जुट गए हैं गुनौर विधानसभा और आसपास की गांव की बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन वाहनों में सवार होकर ओरछा धाम पहुंचेंगे

 आज की पदयात्रा के प्रभारी सदानंद गौतम ने बताया कि नौगांव से देवरीबांधा तक 22 किमी का सफर तय किया आज महाराज श्री की इस पदयात्रा में 30 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए हैं, महाराज श्री प्रतिदिन 20 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर रहे हैं इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को एक जुट होने जाति पात खत्म कर आगे बढ़ाने का संकल्प दिला रहे हैं, और आह्वान किया कि प्रत्येक हिंदू को अपनी संतानों को सनातन की शिक्षा अवश्य देना चाहिए तभी धर्म बचेगा और विश्व में शांति होगी

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button