उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

पति पत्नी के मतभेद समाप्त कराके 15 जोड़ो की कराई विदा

डॉ संजय कुमार पाण्डेय

 

लखीमपुर-खीरी 23 नवम्बर 2024, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित *परिवार परामर्श केन्द्र* में प्रभारी निरीक्षक शकुन्तला उपाध्याय की उपस्थिति मे काउंसलरों के सहयोग से *15 जोड़ो दाम्पतियों की विदाई* कराने का सराहनीय कार्य किया गया है l

     जनपद के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के दिशानिर्देश में कार्यालय परिसर में स्थित परिवार परामर्श केंन्द्र की प्रभारी निरीक्षक शकुन्तला उपाध्याय व काउंसलरों के द्वारा निरंतर परिवारिक मामलो में विवादो को समाप्त कराने के लिए पक्षकारो के मध्य सुलह समझौते का प्रयास किया जाता है इसी क्रम मे 26 मामलों मे सुलह का प्रयास किया गया , जिसमे 15 प्रकरणों में सुलह समझौते से विदाई कराई गयी है, 06माननीय न्यायालय मे लम्बित होने व 05 मामलो में पति पत्नी को सोचने समझने का समय दिया गया है , प्रभारी निरीक्षक शकुन्तला उपाध्याय ने बताया कि बहुत शिकायते पति पत्नी की आपसी कलह की होती है जिसमें अत्याधिक मनमुटाव होने के कारण मुकदमे पक्षकारों में शुरू हो जाते है जिससे परिवारों में विघटन की स्थिति बन जाती है , परिवारों मे विघटन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे परिवारों मे काउन्शलरों के सहयोग से सुलह कराने का प्रयास किया जाता है , आज काउन्शलर कय्यूम ज़रवानी, महिला आरक्षी मेहा सिंह, निकिता राठौर व मुद्रिका चौहान काफी अथक प्रयास करके 15 जोड़ो की विदाई कराई है |

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button