LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

बहेड़ी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में उपनिबंधक एवं लिपिक की कार्य शैली एवं अभद्र व्यवहार को लेकर बहेड़ी बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Baheri Bar Association advocates submitted a memorandum addressed to the Chief Minister to the SDM regarding the working style and indecent behavior of the sub-registrar and clerk in the Baheri Sub Registrar Office.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

बहेड़ी… बहेड़ी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में उपनिबंधक अनामिका सिंह एवं लिपिक हरिओम सक्सेना कार्य शैली एवं अभद्र व्यवहार को लेकर आज बहेड़ी बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव को सोप कर सव रजिस्टर कार्यालय के सामने अधिवक्ता बैठे धरने पर अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि जब तक सब रजिस्टार अनामिका सिंह एवं लिपिक हरिओम सक्सेना का यहां से ट्रांसफर नहीं हो जाता तब तक हम लोग लगातार धरने पर बैठे रहेंगे दौरान अध्यक्ष शकील अहमद गुरु एडवोकेट महासचिव सूरजपाल गंगवार एडवोकेट कोषाध्यक्ष रीत राम मौर्य एडवोकेट जागन लाल एडवोकेट मनोज जौहरी एडवोकेट दलबीर सिंह एडवोकेट जीएस खारा एडवोकेट महेश कुमार एडवोकेट जसवीर सिंह चौहान एडवोकेट मजहर मोहसिन एडवोकेट सूरज सागर एडवोकेट आनंद मौर्य एडवोकेट डी एल गौतम एडवोकेट मनोज गंगवार एडवोकेट ओमप्रकाश गंगवार एडवोकेट ताहिर राजा खान एडवोकेट मुजस्सम खान एडवोकेट सुशील कुमार एडवोकेट हरनाम सिंह एडवोकेट दीपक गुप्ता एडवोकेट राजेश कश्यप एडवोकेट प्रेम शंकर एडवोकेट वीरेंद्र सक्सेना एडवोकेट महेंद्र पाल सिंह एडवोकेट विशाल अंसारी एडवोकेट पातीराम एडवोकेट रामस्वरूप गंगवार एडवोकेट अहिवरन सिंह एडवोकेट हरीश गंगवार एडवोकेट नरेश कुमार एडवोकेट गुरबाज सिंह एडवोकेट प्रेम कुमार सक्सेना एडवोकेट मोहम्मद आमिर एडवोकेट दिव्यांशु गुप्ता एडवोकेट कृपाल सिंह एडवोकेट अरविंद कश्यप एडवोकेट एल वी दिवाकर एडवोकेट जगदीश सिंह गुर्जर एडवोकेट केसर गंगवार एडवोकेट चयन पाल गंगवार एडवोकेट राजेंद्र मौर्य एडवोकेट बृजेश गंगवार एडवोकेट रामपाल एडवोकेट आदि सभी अधिवक्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button