अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
थाना खीरी पुलिस द्वारा 08 अदद चोरी की मोटरसाईकिले बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
डॉ संजय कुमार पांडे स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज से मोबाइल नंबर 7376 3261 75
*जनपद खीरी दिनांक 18.11.2024*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.11.2024 को थाना खीरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र पुत्र सतीश वर्मा निवासी ग्राम भानपुर गौरतारा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को 08 मोटरसाइकिल के साथ नहर किनारे ग्राम अमृतागंज से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभि0*
सोनू वर्मा पुत्र पुत्र सतीश वर्मा निवासी ग्राम भानपुर गौरतारा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 0477/24 धारा 303(2) BNS थाना व जिला खीरी
2.मु0अ0सं0 0480/24 धारा 317(2)/317(4) BNS थाना व जिला खीरी
3.मु0अ0सं0 0880/24 धारा 303(2) BNS थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
*बरामदगी का विवरण*
1. UP31AX4033 चेचिस नं0 MBLHAR235JHC12782 Hf Delux
2. UP31AA9690 चेचिस नं0 MBLHA11EWD9D23273 Hf Delux
3. UP31AZ7090 चेचिस नं0 MBLHA7151J4E16669 Hf Delux 4. UP31AM1686 चेचिस नं0 MBLHA11ATG9C17992 Hf Delux
5. UP31AR9213 चेचिस नं0 MBLHA7156H9C09904 HF Delux
6. UP31AB0857 चेचिस नं0 MBLHA10AWDGB08323 Passion Pro
7. UP31AJ5964 चेचिस नं0 MBLHA11ATF9D31648 Hf Delux
8. UP31AH3192 चेचिस नं0 MBLHA10BFEHK20377 Splender Pro
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 साधना यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना व जिला खीरी
2.हे0का0 मनीष यादव थाना व जिला खीरी
3.का0 रजनीश सिंह थाना व जिला खीरी
4.का0 अंकित सिंह चौहान थाना व जिला खीरी
5.का0 दीपक कुमार थाना व जिला खीरी
6.का0 अनूप कुमार थाना व जिला खीरी
7.का0 कौशलेन्द्र मिश्र थाना व जिला खीरी