उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा-बस्ती। 14 नवंबर – बाल दिवस का भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा-बस्ती में 14 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन बेहद उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस खास दिन पर शिक्षकों ने बच्चों के लिए अनेक विशेष व्यवस्थाएं कीं और उन्हें खास महसूस कराने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। शिक्षकों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया, जिसमें बच्चों को बाल दिवस के महत्व और पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक संदेश दिए गए। इसके बाद खेल-कूद से लेकर मनोरंजक कार्यक्रमों तक, हर क्षण बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास लाने वाला था। चेयरमैन सर एवं प्रिंसिपल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम रैंक ,द्वितीय रैंक ,तृतीय रैंक आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया , जिससे बच्चों में अद्वितीय खुशी देखने को मिली।

इस सफल आयोजन का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों को जाता है, जिनके अथक प्रयासों से यह दिन खास बना। शिक्षिक – शनि चौधरी, जितेंद्र चौधरी ,कमलेश आर्या, रामेंद्र पांडे ,विशाल सिंह ,प्रवीण निगम ,दीपांशु कसौधन, खुशी उपाध्याय, सौम्या अग्रहरि , रानी चौधरी ,दुर्गावती चौधरी, दिशा, सावित्री चौधरी ने पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन बहुत अच्छे से किया और बच्चों को एक यादगार दिन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री गंगाराम वर्मा जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया। प्रिंसिपल इंजीनियर मनीष वर्मा जी ने भी बच्चों को संदेश के माध्यम से प्रेरित किया और बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button