भाजपा प्रदेश मंत्री ने सड़क निर्माण के कार्यों का लिया जायजा
BJP state minister took stock of road construction works
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रूद्रपुर । वार्ड नंबर एक फुलसुंगी में सड़क की मरम्मत के कार्यों का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश दिये हैं, जिसके तहत प्रदेश भर में सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि फुलसुंगी की सड़क पिछले लम्बे समय से खस्ता हालत में थी, क्षतिग्रस्त सड़क के कारण आये दिन लोग हादसों में चोटिल हो रहे थे, जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने बीते दिनों इसका संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारियों को सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क के गड्ढों को सिर्फ मिट्टी या पत्थर से नहीं भरा जा रहा बल्कि डामरीकरण भी किया जा रहा है, इससे सड़क ज्यादा समय तक टिकी ठीक रहेगी। श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की अन्य सड़कों को भी शीघ्र गड्ढामुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन से कई नई सड़कों की स्वीकृति भी मिली है। कई नई सड़कों का निर्माण भी जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का तेजी से विकास किया जा रहा है, रूद्रपुर क्षेत्र में भी विकास की गति थमने नहीं दी जायेगी। उन्होंने मौके पर निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान आशीष छाबड़ा, सतीश मुंजाल, संदीप गुम्बर, मुकेश शर्मा, पारस चुघ, अजय ब्ठला, प्रदीप कश्यप, शारदानंद आदि भी मौजूद थे।