उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
गाइड शिविर में प्रतिभागियों ने सीखा टेंट बनाना गाँठ और बन्धन
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
परसुरामपुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालिकाओं को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चल रहे गाइड शिविर में प्रतिभागियों ने सीखा गाँठ, बन्धन, टेंट बनाना, जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह के पर्यवेक्षण में विद्यालय गाइड कैप्टन डिम्पल सिंह द्वारा, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, गाँठ, बंधन, गैजेट्स, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, अधिकांश प्रतियोगिताओ में पूजा कन्नौजिया की गेंदा टोली, शीतल की गुलाब टोली, दिव्या की कमल टोली, अंजली की चंपा टोली क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही, वार्डेन सुमन कन्नौजिया, अर्चना सिंह, डिम्पल सिंह, गुरु प्रसाद आदि लोंगों की सहभागिता रही।