उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
शिविर में प्रतिभागियों को यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई गई-बीईओ
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
छावनी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालिकाओं को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चल रहे गाइड शिविर में प्रतिभागियों ने सीखा गाँठ, बन्धन, टेंट बनाना, गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विक्रमजोत में खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने कहा कि गाइड प्रशिक्षण से प्रतिभागियों का होता है सर्वांगीण विकास, डेंगू रोग के लिए बचाव के उपाय बताए, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन इन्दु कनौजिया द्वारा, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, गाँठ, बंधन, गैजेट्स, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को जानकारी दी गई, खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह और कुलदीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने अभिभावकों को भी दो पहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का नियमित इस्तेमाल करने, यातायात नियमों का पालन करने एवं अभिभावकों से भी ऐसा ही अनुरोध करने की शपथ दिलाई, वार्डेन विनीता पाण्डेय, नीलम कुमारी, सरिता पटेल, इन्दू कन्नौजिया, पूजा राठौर, संगीता तिवारी, प्रियंका सिंह, नीरज सिंह, सुमन सिंह, जगन्नाथ सोनी आदि की सहभागिता रही।