उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा
मण्डलीय समीक्षा बैठक सहायक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में सम्पन्न
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती। खेलकूद कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की तैयारी टीम भावना से करें, प्रत्येक बच्चे को मिलना चाहिए खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर, यह विचार सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल बस्ती संजय कुमार शुक्ल ने व्यक्त करते हुए कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता पारदर्शी तरीके से स्वस्थ माहौल में होनी चाहिए, मौसम के अनुसार प्रतिभागियों के आवास, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये, वह अपने सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बस्ती मंडल बस्ती के सभागार में आयोजित मण्डलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे, कहा कि जल्द से जल्द ब्लाक स्तरीय और जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न करवाकर सूचित करें जिससे ठंड बढ़ने से पहले मण्डल रैली करवाया जा सके, संतकबीरनगर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जनपद बस्ती से खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी, मण्डलीय समन्वयक एमडीएम मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री बाल कृष्ण ओझा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुनील कुमार तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, दिव्यांश त्रिपाठी, संतोष गुप्ता, जिला ब्यायाम शिक्षक इंद्रेश कुमार पाण्डेय, जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल, जनपद सिद्धार्थनगर से खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, जिला गाइड कैप्टन अर्चना वर्मा, जेपी शुक्ल आदि लोगों की सहभागिता रही।