उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

Basti News: भाजपा नेता ने किया बभनान नगर पंचायत में कराये जा रहे घटिया निर्मार्णों के जांच की मांग

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी गौर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने शनिवार को जिलाधिकारी को पत्र और अपर जिलाधिकारी से मिलकर बभनान नगर पंचायत के वार्ड नं. 10 सुभाषनगर में घटिया सामग्री से सी.सी. रोड निर्माण एवं दीन दयाल नगर सोसायटी रोड पर नाली का घटिया निर्माण कराये जाने की शिकायत किया । श्याम बहादुर सिंह ने मांग किया कि निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने के साथ ही धन की रिकबरी कराया जाय। साथ ही नये सिरे से दोनों सड़कों का निर्माण कराया जाय।

भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अपर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। डीएम और एडीएम को दिये गये पत्र में कहा गया है कि बभनान नगर पंचायत में निर्माण कार्यो में व्यापक मनमानी की जा रही है, निर्धारित मानकों का खुला उल्लघंन किया जा रहा है। घटिया सी.सी. रोड और नाली निर्माण का नागरिकों को कोई लाभ नहीं मिलेगा, वह शीघ्र ही ध्वस्त हो जायेगी और सरकारी धन का दुरूपयोग होगा। मांग किया कि नगर पंचायत के वार्ड नं. 10 सुभाषनगर में घटिया सामग्री से सी.सी. रोड निर्माण एवं दीन दयाल नगर सोसायटी रोड पर नाली का घटिया निर्माण के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर जिम्मेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कराते हुये मानक के अनुरूप निर्माण कराये जाय।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button