LIVE TVअपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

रुद्रपुर के गांधी पार्क में पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना ने डॉल्फिन कंपनी के हफ्तों से आमरण अनशन कर रहे कर्मचारियों से की मुलाकात, बोली हर दुख सुख में उनके हमेशा साथ है चाहे कुछ भी हो जाए

Former Municipality President Meena met the employees of Dolphin Company who were on hunger strike for weeks at Gandhi Park in Rudrapur and said that she is always with them in every happiness and sorrow no matter what happens

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रुद्रपुर…उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा,मंगलवार को सुबह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांधी पार्क पहुंची,जहां उन्होंने पिछले कई दिनों से आमरण अनशन कर रहे डॉल्फिन कर्मचारियों से मुलाकात की, और आंदोलन कर रहे डॉल्फिन कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वह उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी हैं, और हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगी l इससे पूर्व श्रीमती शर्मा और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठजन गांधी पार्क में चल रहे डॉल्फिन कंपनी के कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे l जहां उन्होंने आमरण अनशन कर रही महिला कर्मचारियों और अन्य आंदोलनरत कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया l बाद में श्रीमती शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार और उसके जन प्रतिनिधि हठ धर्मिता और गुंडागर्दी पर उतारू है, पीड़ित कर्मचारियों की समस्या को कोई नहीं सुन रहा है,उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन डॉल्फिन प्रबंधकों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह आंदोलनरत डॉल्फिन कर्मचारियों के साथ है, और उनके हर संघर्ष में उनका ईमानदारी के साथ पूरा साथ देंगी,इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल कृष्ण भसीन, महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी,महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान, डॉल्फिन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ललित कुमार,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रामाधारी गंगवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नामित पार्षद उमर अली सलमानी, कर्मचारी नेता सुदर्शन शर्मा, निगम पार्षद अशफाक अहमद अंसारी,मनोज कुमार सिंह, दिनेश मौर्य, आजम खान, डॉक्टर सुमित राय, निसार अहमद, कांग्रेस नेत्री सरोज रानी, रविंद्र गुप्ता, सरला, अरविंद सक्सेना, अनिल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button