उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा के निर्देश के बाद ठेली कर्मियों का निकला समाधान अब सफ़ेद पट्टी के पीछे बाटा चौक, गाँधी पार्क के आस पास लगा सकेगे ठेली

After the instructions of MLA Shiv Arora, a solution was found for the handcart workers, now they will be able to set up their handcarts behind the white line around Bata Chowk and Gandhi Park

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के निर्देश पर निगम प्रशासन व पुलिस अधिकारियो ने त्यौहार  पर रेडी पटरी ठेला लगाकर गुजर बसर करने वालों के ठेली लगाने का निकला समाधान। आपको बता दे विगत दिनों बाजार मे बीचो बीच ठेली लगने को लेकर पुलिस व प्रशासन ने ठेली लगाने को मना कर दिया था, जिसका मुख्य कारण ठेली के मुख्य बजार मे बीचो बीचो लगाने से बाजार मे जाम की स्थिति उत्पन्न हों जाती थी, तो वही ठेला लगाने वाले लोग अपनी समस्या को लेकर विगत दिनों विधायक कार्यालय आये थे, जिसपर उनकी बात सुनकर विधायक शिव अरोरा ने कहाँ था निश्चित रूप से दीपावली सभी का त्यौहार है जिसको लेकर हर छोटे बड़े व्यापारी मे आस होती है ऐसे मे ठेला लगाने वालों की दिवाली खराब न हों, जिसपर विधायक शिव अरोरा ने निगम व पुलिस प्रशासन से वार्ता की ओर साथ मे व्यापार मंडल रुद्रपुर से भी बात कर इसके समाधान को कहाँ था,तो वही आज विधायक शिव अरोरा की पहल पर कोतवाली रुद्रपुर मे इसके समाधान पर वेठक हुई जिसमे मुख्य बजार मे सफ़ेद पट्टी के पीछे ठेला कर्मी अपना ठेला लगा सके तो वही सफ़ेद पट्टी प्रशासन द्वारा बनाई गयी है बाटा चौक, गाँधी पार्क के पास बनी सफ़ेद पट्टी के अंदर अब ठेली लगाई जा सकेगी जिसकी सहमति कोतवाली मे हुई व्यापार मंडल व पुलिस की बैठक मे तय हुआ।

विधायक शिव अरोरा के दखल के बाद ठेला लगाकर गुजर बसर करने वालों के चेहरे पर दुबारा रौनक लोटी। विधायक बोले सफ़ेद पट्टी के पीछे ठेली लगाने से जाम भी नहीं लगेगा ओर साथ ही चार पहिया वाहर बाजार मे पूर्ण रूप से वर्जित है तो उनके खड़े करने की व्यवस्था निःशुल्क गाँधी पार्क मे पहले ही हों गयी थी इस समाधान से छोटे बड़े दोनों व्यापारियों को समस्या नहीं होंगी ग्राहक बाजार की ओर आसानी से आ सकेगे।

इस दौरान कोतवाली मे नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, कोतवाल मनोज रतूड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, लघु व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, गुलशन नारंग, भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, हरीश अरोरा, मनोज मदान, राजेश कामरा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button