एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा का अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख— मात्र 24 घंटे से भी कम समय मे किया मर्डर का खुलासा
SSP Udhamsingh Nagar Manikant Mishra's tough stand against crime and criminals - solved the murder in less than 24 hours
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिहनगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्व ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।
➡️ ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का मात्र 24 घंटे मे किया खुलासा तथा दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
➡️ अभियुक्त से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद
➡️ अभियुक्त द्वारा अवैध सम्बन्धो के चलते की गई वादी के भाई की हत्या
➡️ ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी।
दिनाँक – 19-10-2024 को वादी द्वारा तहरीर दी कि उनके भाई अनिल सिंह की दिनाँक 18-10-2024 की रात्रि समय 20.30 से 22.30 के मध्य अभियुक्ता सुन्दरवती के घर मे बुलाकर उसको वहां बंधक बना कर तथा उसके हाथ बांध कर लाठी डन्डे व गर्म सरिया से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर देना, मौके पर वादी वादी की माँ व बलराज सिंह का पहुंचना जिनके द्वारा घटना का विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग जाना। वादी द्वारा अपने भाई अनिल सिंह को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल खटीमा लाना, जहाँ डाक्टर द्वारा अनिल सिंह को मृत घोषित कर देने के सम्बन्ध मे दाखिल की गयी तहरीर पर तत्काल FIR NO-345/24 धारा 103(1) /351(2) 127(2)/3(5) BNS बनाम 1-कृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ 2-सुमित सिंह पुत्र रुप सिह 3- सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिव कुमार निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर तथा अन्य अज्ञात लोग पंजीकृत किया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा में पर्यवेक्षण पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद ली गयी, जिनके द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही एवं सुरागरसी पतारसी करते हुए 24 घंटे के अन्दर दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुये उनकी निशानदेही घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी, डन्डे तथा नुकीली सरिया बरामद की गयी। घटना कारित करने के पीछे अभियुक्त कृष्ण सिंह की भाभी सुन्दरवती पत्नी स्व0 शिवकुमार सिंह राणा के साथ मृतक अनिल सिंह के अवैध संबंध होना तथा विरोध किये जाने पर पूर्व मे अनिल सिंह द्वारा अभियुक्त सुमित के साथ मारपीट, गाली गलौज किये जाने की पुरानी रंजिश का होना पाया गया। अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई अनिल सिंह को कमरे बंधक बनाकर हाथ बांध कर तथा मुंह मे कपडा ठूंस कर लाठी डण्डे पीटकर तथा गर्म सरिया से जलाकर व गोद कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-कृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर उम्र 40 वर्ष
2-सुमित सिंह पुत्र रुप सिंह निवासी ग्राम जादौपुर खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर उम्र 26 वर्ष
*बरामद –*
👉 घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल
👉लाठी-डण्डे, नुकीली सरिया