अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नवरात्र स्थापना का समापन समारोह मनाया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

तिजारा कस्बे में आज नवरात्र स्थापना का समापन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। कन्याओं को भोजन करा कर, माता रूपी कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया, तथा नवरात्र के दिनों में 9 दिन तक तिजारा कस्बे के प्राचीन मंदिरों में विशेष सजावट की गई और अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। तिजारा कस्बे के हर घर में माता शेरावाली की ज्योति देखी गई, और कई जगह माता रानी का जागरण भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर कस्बे में चल रही सार्वजनिक श्री रामलीला मैदान में आज नारायण तट तक वध का मंचन होगा, तत्पश्चात कल दशहरे के दिन श्री शंकरगढ़ आश्रम में विशाल लक्खी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुश्ती का अंतिम कामडा 71000 रखा गया है, इस मेले में विधायक बाबा बालक नाथ योगी सहित अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के भी मौजूद रहने की संभावना है।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button