उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर खीरी
वृद्ध आश्रम लखीमपुर में सत्संग एवम ऋषि प्रसाद पत्रिका वितरण का कार्यक्रम संपन्न

डॉक्टर संजय पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज मोबाइल नंबर 7376 3261 75

हरि ओम प्रभु जी दिनांक 29,9,2024 दिन रविवार को दोपहर 3:30 बजे से वृद्ध आश्रम लखीमपुर में सत्संग एवम ऋषि प्रसाद पत्रिका वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी वृद्धजनों में खीर का भंडारा किया गया! सेवा हेतु लगभग 25 सेवादार भाई बहन पधारे सभी को बहुत,बहुत साधुवाद !कार्यक्रम में महिला थाना की काउंसलर सुश्री कुसुम गुप्ता जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी वृद्ध जनों को आपस में प्रेम पूर्वक रहने तथा प्रातः सभी से राम,राम करने का संदेश दिया आश्रम के प्रबंधक श्री पंकज सिंह सहित पूरे स्टाफ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ सभी को बहुत, बहुत धन्यवाद!आयोजक:श्री योग वेदांत सेवा समिति लखीमपुर खीरी संपर्क:9648318250

Subscribe to my channel


